कांग्रेस नेताओं ने लखनऊ पहुंचकर ईडी का किया विरोध

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान व प्रदेश सचिव अनूप वर्मा एवं सिविक सोशल आउटरिच विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम पाण्डेय के साथ जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने लखनऊ पहुंचकर मुलाकात की। जनपद से जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी, कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा हनी ने प्रतिभाग किया। प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक लेते हुए सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया कि संगठन को मजबूत करें और आगामी विधानसभा के उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी को जिताने का काम करें। बैठक में प्रकाश प्रधान सहित जनपद के अन्य नेताओं ने भी उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष से एकांत में वार्ता की। साथ ही कार्यकर्ताओं ने लखनऊ पहुंचकर ईडी का विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *