रानी अहिल्या बाई होल्क जन्म शताब्दी वर्ष पर पर जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने विजेताओं को किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रानी अहिल्या बाई होल्कर की जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित इंटर कालेज व जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 22 स्कूलों व अकादमियों के लगभग 300 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। बद्री डिग्री कालेज में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने किया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल की भूमिका रही। विशिष्ठ अतिथि मोनिका यादव व एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी रहे। कार्यक्रम के आयोजक एवं अध्यक्ष डा0 रजनी सरीन व ताईक्वांडो सचिव अजय प्रताप सिंह की देखरेख में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। विभिन्न श्रेणियों के भार वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें श्रेयांशी, मयंक पाल, विक्रांत सिंह, वैभव शाक्य, कृष्णा परिहार ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ईशान राठौर व ईशा राठौर, वरुण व उदयभान ने अपने-अपने भार वर्ग में रजत पदक जीता। इस अवसर पर बद्री विशाल महाविद्यालय के प्रबंधक विनोद दुबे, डीएस राठौर, वीरेन्द्र सिंह राठौर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *