सपा प्रत्याशी की याचिका पर फर्रुखाबाद के सांसद को हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

चुनाव की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर मांगा जवाब, सुनवाई 21 अक्टूबर को
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा ने फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को नोटिस जारी कर उनके चुनाव की वैधता को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई आगामी 21 अक्टूबर को सुनिश्चित की गई है। सपा प्रत्याशी डॉ0 नवल किशोर शाक्य के अधिवक्ता नरेंद्र कुमार पांडेय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनाव याचिका जनप्रतिनिधित्व कानून के उपबंधों का पालन करते हुए दाखिल की गई। याचिका में चुनाव को अवैध करार देकर रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी की 2,676 वोटो से जीत हुई है। एक प्रत्याशी अमर सिंह जिनका नामांकन दोषपूर्ण था, फिर भी स्वीकार किया गया। अमर सिंह को 3,500 वोट मिले हैं। यदि उनका नामांकन नियम का पालन न करने के कारण निरस्त हो गया होता तो याची विजयी होता। आरोप है कि पीडीए के मतदाताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें भगा दिया गया। वोट डालने से रोका गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा ने फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को नोटिस जारी कर उनके चुनाव की वैधता को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर जवाब मांगा है। सुनवाई के लिए अगली तिथि २१ अक्टूबर की तिथि नियत की गई है।

अदालत का मुझे नहीं मिला नोटिस: सांसद मुकेश राजपूत

फर्रुखाबाद। आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद मुकेश राजपूत ने लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी द्वारा लगाए गए आरोप एवं इलाहाबाद हाई कोर्ट के द्वारा जारी किए गए नोटिस पर कहा कि उनको ऐसा किसी भी प्रकार का नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा जब से लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई थी तब से ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन पूरे चुनाव में जनता को भ्रमित करता रहा। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाने का प्रयास किया गया था। मतदान से पूर्व ही जनता को भ्रमित करने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जिसमें मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में पिछड़े एवं दलित समाज वर्ग के लोगों को संविधान और आरक्षण के नाम पर गुमराह करने का कार्य किया। सपा प्रत्याशी ने बिजली काटने और धांधली करने का आरोप लगाया था और अलीगंज में 30 और 29 में राउंड में धांधली करने का आरोप लगाया जो की पूर्ण रूप से निराधार है। वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *