प्रभु श्रीराम की धरती पर कार्य करने का अवसर मिलना हम सभी के लिए सौभाग्य-रोली

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। अयोध्या प्रभु श्रीराम की धरती है और यहां कार्य करने का अवसर मेरा सौभाग्य है और आप सभी का भी सौभाग्य है, इसलिए हम सब मिलकर विश्वास और सहयोग से आगे बढ़ रहे हैं।यदि किसी भी मुद्दे पर आप में से किसी को भी कोई समस्या हो तो मुझे अवश्य बतायें,आपका सदैव स्वागत है।बुधवार को यह बातें जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय के अटल बिहारी बाजपेई सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कही।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक की शुरुआत अपर मुख्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही संचालन के साथ हुई जिसमें एजेण्डा के प्रथम बिन्दु पर गत कार्यवाहियों पर विमर्श के साथ सर्वसम्मति से पुष्टि की गई।सदन की चर्चा में जिला पंचायत को पंचम राज्य वित्त एवं 15वां केन्द्रीय वित्त के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अनुदानों के आधार पर निर्मित कार्ययोजना तथा गत वर्षों के शेष अथवा निरस्त कार्यों के स्थान पर निर्मित कार्ययोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया।इस चर्चा में पंचम राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत की 118 परियोजनाऐं,15वां वित्त (अनटाईड) योजनान्तर्गत 93 परियोजनाऐं तथा 15वां वित्त (टाईड) योजनान्तर्गत 111 परियोजनाओं समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 40 करोड़ रूपये की कुल 322 विकास कार्यों की कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई। इसके पश्चात गत 23 दिसंबर को संपन्न हुई बैठक से स्वीकृत जिला पंचायत की पशुहाट एवं पशुमेला सम्बन्धी उपविधि,कारखाना सम्बन्धी उपविधि एवं खनन परिवहन शुल्क सम्बन्धी उपविधियों के संशोधन को सरकारी गजट प्रकाशन की अग्रेतर कार्यवाही हेतु अन्तिम रूप से अनुमोदित किया गया। सदन की अगली चर्चा में जिला पंचायत के सिविल लाईन्स स्थित डाक बंगला/अध्यक्ष आवास के जर्जर भवन का पुर्ननिर्माण/जीर्णोद्धार तथा कार्यालय परिसर में स्थित पुराने आर.एफ.सी. कार्यालय के जर्जर भवन के पुर्ननिर्माण/जीर्णोद्धार के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।सदन में याचिका समिति नियम 51 एवं आई.जी.आर.एस. से प्राप्त सन्दर्भों की चर्चा करते हुए अवगत कराया गया कि याचिका समिति से प्राप्त तीन कार्य को कार्ययोजना में सम्मिलित कर लिया गया है तथा आई.जी.आर.एस. द्वारा जिला पंचायत की सड़कों की अनुरक्षण कराये जाने सम्बन्धी विभिन्न विकास खण्डों के सात कार्यों की मांग को भी कार्ययोजना में सम्मलित कर लिया गया है, किन्तु इसी प्रकार 20 नवीन कार्योंं की मांग को धनाभाव के कारण सदन द्वारा मंजूरी नहीं दी गई।जिला पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं के विकास की उत्कृष्ठ पहल से अवगत कराते हुए विकास खण्ड मवई में गोमती नदी के किनारे स्थित ग्राम नौगवांडीह में ग्रामीण पर्यटन विकास हेतु रसोई घर एवं शौचालय जैसी मूल सुविधाओं के निर्माण पर सदन से समर्थन चाहा गया जिस पर सदन द्वारा सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। इसी क्रम में विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव द्वारा लखनऊ गोरखपुर मार्ग पर स्थित जिले के सीमावर्ती गांव असरफपुर गंगरैला में यात्री सुविधाओं के विकास के लिए स्थान विशेष का महत्व बताते हुए अध्यक्ष श्रीमती सिंह को प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिस पर अध्यक्ष श्रीमती सिंह द्वारा सदन से समर्थन की अपेक्षा के क्रम में सदन द्वारा सर्वसम्मति से समर्थन प्रदान किया गया।तत्पश्चात विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों पर सदन में उपस्थित सदस्यों उदित सर्राफ,सुनील राजपूत,इन्द्रभान सिंह,चन्द्रभान सिंह,अशोक मिश्रा,अतुल यादव,बलराम यादव,हरिश्चन्द्र निषाद,श्रीमती प्रतिमा यादव,श्रीमती प्रेमा देवी, श्रीमती विनीता रावत,राजपति वर्मा तथा बब्लू पासी आदि द्वारा विभिन्न विभागीय अधिकारियों को प्रश्नगत किया गया।चर्चा के मध्य सदन द्वारा एक मत से अनुपस्थित अधिकारियों पर रोष व्यक्त किया गया।विभिन्न विभागों से सम्बन्धित सदस्यों के प्रश्नों का विभागीय अधिकारियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की उपस्थिति में गंभीरता से जवाब दिया गया और सभी मामलों में यथोचित कार्यवाही का उनके द्वारा आश्वासन भी दिया गया।सभी सदस्यों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा रखते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सिंह द्वारा सदन में जिलास्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त करते हुए सदन में अनुपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी,अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम ग्रामीण, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा आदि के वेतन रोकने के प्रस्ताव के साथ स्पष्टीकरण के लिए आदेशित किया गया।साथ ही साथ उन सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को भी अन्तिम रूप से चेतावनी दी गई जो स्वंय उपस्थित नहीं थे किन्तु उनके प्रतिनिधि सदन में उपस्थित थे। बैठक के अन्त में अध्यक्ष श्रीमती सिंह द्वारा मौजूद लोगों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों का कार्यवाही में सम्मलित होने के लिए आभार व्यक्त किया गया।बैठक पर्यवेक्षक के लिए नामित मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार उपजिलाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।बैठक में श्रीमती सविता सिंह उपायुक्त मनरेगा, एवं परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ राजेश कुमार आर्या,जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी जयनाथ गुप्ता,बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय जिला समाज कल्याण अधिकारी,आर.बी. सिंह,मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ0 एस.एम. प्रसाद जिलापूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा तथा जिला कृषि अधिकारी ओ.पी. मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अमिताभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *