उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और पार्टी चीफ अखिलेश यादव को निराशा हाथ लगी, मगर महाराष्ट्र में पार्टी की जीत ने नई उम्मीदों को जिंदा कर दिया. 2024 के विधानसभा चुनावों में सपा ने उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन केवल 2 पर बढ़त बनाई. इसके विपरीत, महाराष्ट्र में सपा ने 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और दोनों पर जीत हासिल कर ली. सपा की तरफ से अबू आजमी ने मानखुर्द शिवाजीनगर सीट पर शानदार जीत दर्ज की. अबू आजमी ने एनसीपी लीडर नवाब मलिक को हराया. आजमी ने नवाब मलिक को बड़े भारी अंतर से हराया है. यहां तक कि नवाब मलिक को कुल 7,583 वोट मिले, जबकि अबू आजमी के खाते में 83,588 वोट आए. अबू आजमी के सामने दूसरे नंबर पर रहे अतीक अहमद खान, जो AIMIM के प्रत्याशी थे. उन्हें 46652 वोट मिले. भिवंडी ईस्ट विधानसभा सीट पर सपा नेता रईस कसम शेख 52000 से ज्यादा वोट से जीते हैं। उन्होंने अपनी सियासी प्रतिद्वंदी शिवसेना-शिंदे के उम्मीदवार संतोष शेट्टी को हराया है।