फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा फतेहगढ़ मण्डल की बैठक पार्टी कार्यालय आवास विकास पर जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। साथ ही सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में सभी मण्डल की टीम व मोर्चा के अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र संयोजक व प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों ने भाग लिया। लक्ष्य के अनुसार सभी को सदस्य बनाने के लिए निर्देशित किया गया। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व जिला महामंत्री डीएस राठौर एवं जिला उपाध्यक्ष अश्नील दिवाकर ने सदस्यता अभियान को लेकर विचार व्यक्त किये। इस मौके पर ममता सक्सेना, फतेहगढ़ मण्डल अध्यक्ष रामवीर चौहान, चित्रा अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।