शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड ग्राम पंचायत नटवारा के उचित दर विक्रेता अनीता यादव की दुकान कार्डधारकों की शिकायत पर अधिकारी द्वारा निरस्त कर दी गई थी और जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी कायमगंज, बीडीओ शमशाबाद तथा क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान व लेखपाल द्वारा राशन दुकान के चयन हेतु चुनाव कराया गया। चुनाव में नीलम पुत्री तेजराम निवासी ग्राम नटवारा ने जीत हासिल की। नीलम की जीत होने पर उक्त वहां पर मौजूद सभी अधिकारियों ने नीलम को तीन बार चयन समिति की तरफ से पत्र जारी कर अलग-अलग तारीखों पर बुलाया गया, लेकिन आज तक राशन दुकान का चयन नहीं किया गया। नीलम द्वारा जमा कराई गई धनराशि की कोई रसीद उसे प्राप्त नहीं कराई गई और किसी भी चयन समिति में गठित अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसको लेकर चयनित नीलम ने जिला अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर उक्त राशन दुकान पर चयन करने हेतु समिति को निर्देशित करने की मांग की।