बसपा विधान सभा प्रभारी ने किया नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन
फहीम शेख
समधन, समृद्धि न्यूज़। व्यापार को सफलता की उंचाईयों तक पहुंचानें के लिये कडी मेहनत व मृदुभाषिता बेहद जरूरी है। ग्राहकों द्वारा मांगी गई वस्तु को मानक के अनुरूप उपलब्ध कराना व्यापारी का दायित्व है। बीज एवं दबाओं की दुकान कस्वे में खुलनें से किसान भाईयों को दूर दराज के शहरों में नही जाना पडेगा।
यह बात शनिवार को कस्वा समधन ठाकुरद्वारा स्थित नवीन प्रतिष्ठान अनमता खाद्य एवं बीज भंडार का फीता काटकर उद्घाटन करने के उपरान्त बसपा विधानसभा प्रभारी सैय्यद उसैव अहमद ने कही। कहा कि कोई भी व्यापार छोटा या बडा नही होता है जरूरत है बस मन लगाकर कार्य करनें की। इससे पूर्व कार्यक्रम के आयोजक मिनहाज सिददीकी ने मुख्य अतिथि का फल मालायें पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सभासद बदरूल सिद्दीकी, हाफिज सिराज, इश्तियाक शेख, हाजी जाबिर, जाकिर हुसैन, मोहम्मद नौसाद, मिन्हाज सिद्दीकी, सिंहपुर प्रधान पुष्पेंद्र कुमार, बृजनंदन यादव, गुड्डू ठाकुर, सौरभ ठाकुर, काजी इरफान अहमद आदि मौजूद रहे।