उखरा के पीडि़तों से 30 सितंबर को मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती 28 सितंबर को अमृतपुर विधानसभा के ग्राम ऊखरा में प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्वक 25 से अधिक मकानों को बुलडोजर द्वारा जमींदोज कर दिया गया था।। इसी घटना को दृष्टिगत रखते हुए समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कल दिनांक 30 सितंबर को पीडि़त परिवारों से मिलने ग्राम ऊखरा पहुंचेगा।
जानकारी के अनुसार बीते दिन अमृतपुर विधानसभा के ग्राम ऊखरा में करीब २५ मकानों के जेसीबी द्वारा धवस्त कर दिया गया था। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें २४ घंटे का समय भी नहीं दिया गया और न कोई नोटिस दिया गया। प्रशासन ने एकाएक कार्यवाही कर उन्हें छतविहीन कर दिया। कुछ लोगों का तो सामान इसमें नष्ट हो गया, जबकि जिन लोगों ने निकाल लिया उनका गृहस्थी का सामान खुले में पड़ा हुआ है। पीडि़त चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन प्रशासन ने कोई रियायत नहीं की और हिलटर की भांति कार्यवाही करते हुए एक-एक करके करीब 25मकानों को ध्वस्त कर दिया। पीडि़तों से मिलने आज सपा का प्रतिनिधि मंडल जिसमें देवेश शाक्य सांसद एटा, चंद्रपाल सिंह यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, डॉक्टर नवल किशोर शाक्य पूर्व प्रत्याशी लोकसभा फर्रुखाबाद, डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव पूर्व प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र अमृतपुर, राघव दत्त मिश्रा महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, उदय प्रताप भोला विधान सभा अध्यक्ष अमृतपुर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *