उपचुनाव: करहल में सपा की जीत तय, सीसामऊ सीट पर सपा की जीत

5 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. जिन 48 सीटों पर उपचुनाव हुए उसमें यूपी की 9 विधानसभा सीटें और केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी केरल की वायनाड से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट का प्रतिनिधित्व पहले उनके भाई राहुल गांधी करते थे. उत्तर प्रदेश के मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे. 

करहल में सपा की जीत तय

14 राउंड की गिनती बाद सपा के तेज प्रताप यादव 20730 वोट से आगे. SP- 52,800, BJP- 31,500, BSP 3390

सीसामऊ सीट पर सपा की जीत

कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा की नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. नसीम सोलंकी को 69666 वोट मिले, जबकि बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 61037 वोट मिले हैं.

कटेहरी सीट पर सपा की बढ़त बरकरार

अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर सपा की शोभावती वर्मा 3273 वोटों से आगे चल रही हैं. सातवें राउंड की मतगणना के बाद शोभावती वर्मा को 21316 वोट मिले, जबकि बीजेपी के धर्मराज निषाद को 18043 मिले हैं.

फूलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की बढ़त जारी है. 11वे राउंड की गिनती के बाद फूलपुर में बीजेपी को 2097 वोट से आगे है. बीजेपी के दीपक पटेल को 27323 वोट, जबकि सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 25226 वोट मिले हैं.

मिर्जापुर के मझवां में बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 6012 वोट से आगे है. 10 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 26829 वोट मिले, जबकि सपा की डॉ. ज्योति बिंद 20817 वोट मिले हैं.

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह 33841 वोटों से आगे है.

वहीं खैर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 14438 वोटों से आगे चल रहे हैं.

वायनाड में प्रियंका गांधी आगे
राहुल गांधी द्वारा वायनाड सीट को खाली करने के बाद उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में हैं। यहां से प्रियंका ने लाखों की बढ़त हासिल कर ली है। अभी तक की गिनती के मुताबिक, प्रियंका गांधी को 253940 वोट मिले हैं। वो 167539 वोटों से आगे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सीपीआई के उम्मीदवार  सत्यन मोकरी हैं। उन्हें 86401 वोट मिले हैं। बात अगर भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास की करें तो  उन्हें मात्र 48122 वोट मिले हैं। वो 205818 वोटों से पीछे हैं।

कुंदरकी पर बीजेपी आगे

कुंदरकी में 64 हजार वोटों से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह आगे हैं. यहां पर 11 मुस्लिम प्रत्याशी थे.

नांदेड़ में बड़ा उलटफेर
नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को झटका लगता दिख रहा है। यहां कांग्रेस के रवींद्र वसंतराव चाह्वाण 7724  वोटों से भाजपा उम्मीदवार से पीछे हो गए हैं। यहां भाजपा उम्मीदवार संतुत राव हंबरडे ने 110923वोट हासिल कर बढ़त बना ली है।  अब तक की गिनती के मुताबिक, रवींद्र वसंतराव चाह्वाण को 118647 वोट मिले हैं ।

राजस्थान में बीजेपी 3 तो कांग्रेस और BAP दो-दो सीटों पर आगे

चौरासी में- BAP आगे

सलूंबर में -BAP आगे

झुंझुनू में -बीजेपी आगे

रामगढ़ में- कांग्रेस आगे

दौसा में -कांग्रेस आगे

खींवसर में- BJP आगे

उनियारा-देवली – BJP आगे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *