फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अतुल बाथम के नेतृत्व में समीक्षा बैठक का आयोजन एक पैलेस हुआ। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अमरमणि कश्यप ने कार्यकत्ताओं को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया तथा संगठन को मजबूत करने का निर्देशित किया। प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और तलवार भेंट की।
बैठक में अजय यादव, ओमप्रकाश पाल, मुश्ताक अहमद, अशरफ खान, लालू राजपूत, सरिता गुप्ता, विनोद राजपूत, वीरेन्द्र कश्यप, अनूप पाल, गुन्जन यादव, मयंक यादव, सुनील गिहार, संजय कठेरिया, सुधीर कटियार, अरविन्द बाथम, सनी बाथम, उमेश बाथम, मसीह सिद्दीकी आदि कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।