कैम्प में मंत्री असीम अरुण ने लोगों से संवाद कर सुनी समस्याएं
(अनूप चौरसिया)
कन्नौज, समृद्धि न्यूज। देश की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। यह बात मंत्री असीम अरुण ने कही।
सदर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगधरापुर में जन संवाद कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में मंत्री ने कहा कि जीरो पार्वटी योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत के 15 से 25 परिवार चिन्हित किये जा रहे है। जिन्हें सरकार की लाभकारी योजनाओं से आच्छादित कर गरीबी से बाहर निकालने के लिये प्रयासरत है। कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृ़द्धजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये सरकार ऐसे वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनवा रही है। ग्राम पंचायत में युवाओं द्वारा खेल मैदान की मांग की गई। जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि युवाओं के खेलने के लिये खेल मैदान, एवं कूड़ा निस्तारण केन्द्र (आरआरसी), तालाब को अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत साफ-सफाई आदि कार्य करवायें जायेगें। जिससे ग्राम पंचायत गंगधरापुर सुन्दर व दर्शनीय दिखेगा।
जिलाध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि छोटी- छोटी समस्याओं को लेकर गरीब जनता परेशान रहती थी। अब सरकार आपके द्वारा आपकी समस्याओं को सुनने के लिये आयी है। आपकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जायेगा। जन संवाद कैम्प के अन्तर्गत वृद्धा पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, आधार प्रमाणीकरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि के स्टाल लगाए गये। वृद्धावस्था योजना के अन्तर्गत 4 वृद्धजनों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया।