पुलिस भर्ती परीक्षा में 3322 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

दोनों पालियों में 9109 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, सुरक्षा रही कड़ी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अंतिम दिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच 18 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई। सभी परीक्षा कक्षों में तीसरी आंख से निगरानी की गई। डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया और परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।
शनिवार को जिले में 18 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस व प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू सम्पन्न हुई। पहले दिन की प्रथम व द्वितीय पाली में 3322 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। वहीं 9109 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गये। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। परीक्षा केन्द्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भारी पुलिस बल लगाया गया है। जनपद में 18 केंद्रों पर 12431 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई। पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र बद्री विशाल डिग्री कालेल 480 परीक्षार्थियों में से 364ने परीक्षा दी। वहीं 116 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 346 ने परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 134 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र क्रिश्चियन इंटर कालेज में प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 182 उपस्थित रहे। वहीं 58 परीक्षार्थी उनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 179 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। वहीं 61 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र दुर्गा नारायन डिग्री कालेज प्रथम पाली में 480 परीक्षार्थियों में से 330 ने परीक्षा दी, वहीं 150 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 352 ने परीक्षा दी। वहीं 128 अनुपस्थित रहे। सिटी गल्र्स इंटर कालेज प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 182 ने परीक्षा दी। 58 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 172 ने परीक्षा दी। 68 अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 178 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 62 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 182 ने परीक्षा दी। 58 अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 384 में से 290 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 94 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 293 ने परीक्षा दी। 91 अनुपस्थित रहे। राजकीय पॉलीटेक्निक बेवर रोड प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 174 ने परीक्षा दी। वहीं 66 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 156 ने परीक्षा दी। 84 अनुपस्थित रहे। जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240 में से 168 ने परीक्षा दी। 72 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 169 ने परीक्षा दी। 71 अनुपस्थित रहे। रस्तोगी इंटर कालेज प्रथम पाली में 346 में से 353 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 127 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 351 ने परीक्षा दी। 129 अनुपस्थित रहे। कानोडिया गल्र्स इंटर कालेज प्रथम पाली में 480 में से 358 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 122 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 357 ने परीक्षा दी। 123 अनुपस्थित रहे। महावीर इंटर कालेज खैरबंद प्रथम पाली में 384 में से 214 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 90 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 289 ने परीक्षा दी। 15 अनुपस्थित रहे। महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240 में से 172 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 685 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 175 ने परीक्षा दी। 65 अनुपस्थित रहे। एमआईसी इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 408 में से 300 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 108 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 294 ने परीक्षा दी। 114 अनुपस्थित रहे। एनएकेपी इंटर कालेज प्रथम पाली में 384 में से 289 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 94 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 276 ने परीक्षा दी। 108 अनुपस्थित रहे। नारायन आर्य कन्या पाठशाला पीजी कालेज साहबगंज प्रथम पाली में 480 में से 341 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 139 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 358 ने परीक्षा दी। 122 अनुपस्थित रहे। रखा गल्र्स इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240 में से 182 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 58 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 170 ने परीक्षा दी। 70 अनुपस्थित रहे। स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज प्रथम पाली में 684 में से 286 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 98 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 274 ने परीक्षा दी। 110 अनुपस्थित रहे। स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज प्रथम पाली में 384 में से 138 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 54 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 135ने परीक्षा दी। 56 अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *