पुलिस भर्ती परीक्षा में 3465 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

दोनों पालियों में 8967 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, सुरक्षा रही कड़ी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच 18 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई। सभी परीक्षा कक्षों में तीसरी आंख से निगरानी की गई। डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया और परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।
शुक्रवार को जिले में 18 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस व प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू सम्पन्न हुई। पहले दिन की प्रथम व द्वितीय पाली में 3465 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। वहीं 8967 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गये। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। परीक्षा केन्द्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भारी पुलिस बल लगाया गया है। जनपद में 18 केंद्रों पर 12432 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई। पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र बद्री विशाल डिग्री कालेल 480 परीक्षार्थियों में से 338ने परीक्षा दी। वहीं 142 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 343 ने परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 137 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र क्रिश्चियन इंटर कालेज में प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 158 उपस्थित रहे। वहीं 82 परीक्षार्थी उनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 170 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। वहीं 70 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र दुर्गा नारायन डिग्री कालेज प्रथम पाली में 480 परीक्षार्थियों में से 347 ने परीक्षा दी, वहीं 133 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 354 ने परीक्षा दी। वहीं 126 अनुपस्थित रहे। सिटी गल्र्स इंटर कालेज प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 185 ने परीक्षा दी। 55  अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 172 ने परीक्षा दी। 68 अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 164 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 76 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 168 ने परीक्षा दी। 72 अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 384  में से 285  परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 99  अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 268  ने परीक्षा दी। 98 अनुपस्थित रहे। राजकीय पॉलीटेक्निक बेवर रोड प्रथम पाली में 240  परीक्षार्थियों में से 171  ने परीक्षा दी। वहीं 69  अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 162 ने परीक्षा दी। 78 अनुपस्थित रहे। जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240  में से 174 ने परीक्षा दी। 66  अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 176  ने परीक्षा दी। 64  अनुपस्थित रहे। रस्तोगी इंटर कालेज प्रथम पाली में 346  में से 134  परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 359  अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 359  ने परीक्षा दी। 121 अनुपस्थित रहे। कानोडिया गल्र्स इंटर कालेज प्रथम पाली में 480 में से 355 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 125 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 329 ने परीक्षा दी। 151  अनुपस्थित रहे। महावीर इंटर कालेज खैरबंद प्रथम पाली में 384  में से 272  परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 112  अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 274  ने परीक्षा दी। 110 अनुपस्थित रहे। महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240 में से 275 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 65 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 162 ने परीक्षा दी। 78 अनुपस्थित रहे। एमआईसी इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 408 में से 295 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 113 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 303 ने परीक्षा दी। 105 अनुपस्थित रहे। एनएकेपी इंटर कालेज प्रथम पाली में 384 में से 285 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 99 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 289 ने परीक्षा दी। 95 अनुपस्थित रहे। नारायन आर्य कन्या पाठशाला पीजी कालेज साहबगंज प्रथम पाली में 480 में से 343 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 137 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 359 ने परीक्षा दी। 121 अनुपस्थित रहे। रखा गल्र्स इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240 में से 163 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 77 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 173 ने परीक्षा दी। 67 अनुपस्थित रहे। स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज प्रथम पाली में 384 में से 280 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 104 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 278 ने परीक्षा दी। 106  अनुपस्थित रहे। स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज प्रथम पाली में 384 में से 138 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 54 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 136  ने परीक्षा दी। 56 अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *