फहीम शेख
समधन, समृद्धि न्यूज़। क्षेत्र के ग्राम झूंसी नागर प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को तालग्राम ब्लाक के संजय कुमार खंड शिक्षा अधिकारी ने न्याय पंचायत तमियामऊ के विद्यालय में निरीक्षण किया गया अध्यापक से साफ- सफाई और बच्चों से मध्याभोजन के बारे में जानकारी ली गई, और उपस्थित बच्चों की जानकारी ली, कंपोजिट ग्रांट की जानकारी ली साथ ही किताबों के वितरण की जानकारी ली, और निपुण बच्चों की जानकारी ली, हेड मास्टर शैलेंद्र सिंह यादव ने समस्त जानकारी उपलब्ध कराई , इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था देखी गई प्राथमिक विद्यालय झूसीनगर में समस्त जानकारी लेने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की साफ सफाई देखकर खुश हुए, और बोला सभी विद्यालय ऐसे स्वच्छ और निपुण होने चाहिए इसी तरह सिंहपुर ,अमरौली भैंसियापुर गंगागंज गुरौली , रौरा आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।