रखा बा0इं0का0 में धूमधाम से मनाया गया सीएनआई-डे

विद्यालय में कविता, निबंध व खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। रखा बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्या डा0 नीतू मसीह की अध्यक्षता में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रार्थना सभा में डा0 नीतू मसीह ने कहा कि आज से 54 वर्ष पूर्व आज के ही दिन सीएनआई-डे की स्थापना हुई थी। उत्तरी भारत में काम कर रहे कई प्रोटेस्टेंट चर्चो को एक साथ लाकर 29 नवम्बर 1970 को इसकी स्थापना की गई। इन चर्चो ने मिलकर एकजुट होने का फैसला किया। वर्तमान में मोस्ट रेव्ह विजय कुमार नायक उत्तरी भारत के चर्च सीएनआई के १६वें मॉडरेटर और विशप है। उनकी देखरेख में चर्च की प्रगति के लिए प्रेस विटर इंचार्ज अपने-अपने जनपदों में विभिन्न चर्चो की देखरेख के साथ प्रभु यीशु मसीह का उपदेश देते है। पादरी मनोज कुमार व पादरी स्टीफन मसीह ने स्थापना दिवस पर चर्चो में प्रार्थना की और कहा कि हम लोगों के लिए यह बहुत बड़ा शुभ दिन है। 54  वर्ष बीत जाने के बाद भी हम यीशु मसीह में अपनी आस्था पहले से ज्यादा बनाये हुए है क्योंकि वह इकलौते ईश्वर के पुत्र है, जिन्होंने शांति का पैगाम देकर हम लोगों का उद्धार किया। रखा बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्या डा0 नीतू मसीह ने स्थापना दिवस पर विशेष रुप से चर्चाे के इतिहास के बारे में बताया और प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। अंगे्रजी हुकूमत के दौरान बना रखा चर्च अपने आप में एक इतिहास है। विद्यालय में कविता व निबंध प्रतियोगिता के साथ खेलकूद प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। इस मौके पर शिक्षिका प्रीती मसीह, वीना एल्वर्ड, नीतिका सनी, ममता पौसिया पॉल, रचना हिल्स, भावना लाल के अलावा बड़ी संख्या में छात्रायें मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *