नेशनल स्पेस-डे पर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में नेशनल स्पेस-डे के अवसर पर कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पिछले वर्ष 23 अगस्त को भारत ने चंद्रमा पर चंद्रयान भेजकर विश्व में तहलका मचा दिया था। मिशन की सफलता को लेकर बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाने के आदेश शासन ने दिए थे। जिसके तहत प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ कला प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त चांदनी, रीतिका, रितिक, राधिका, तान्या, जानवी, अंश, अनामिका, चांदनी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य राजकिशोर शुक्ल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने चन्द्रयान-३ की सफलता के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया और कहा कि इसी तरह बच्चे मेहनत से पढ़ाई करें। कोई वैज्ञानिक, कोई डाक्टर, कोई आईपीएस व आईएस बनकर जिले का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *