प्रधानाचार्य ने ठेंगड़ी के जीवन पर प्रकाश डाला, बोले उनके व्यक्तित्व से हम सबको शिक्षा लेनी चाहिए
( अनूप चौरसिया )
जलालाबाद, समृद्धि न्यूज़। क्षेत्र के पांडेयपुरवा गांव स्थित पंडित वृंदावन मेमोरियल विद्यालय में राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्मदिवस को स्वदेशी स्वावलंबन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री गीता पाठक रही।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार पांडेय ने दत्तोपंत ठेंगड़ी के जीवन परिचय के बारे में बताया कि ठेंगड़ी के व्यक्तित्व से हम सबको शिक्षा लेनी चाहिए उनके द्वारा कई संगठनों का नेतृत्व किया गया जैसे भारतीय मजदूर, संघ स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ आदि। स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वाधान में मुख्य योजना के अंर्तगत जिला उद्योग केंद्र के द्वारा संचालित योजनाओं और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषित योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद टूलकिट योजना अनुसूचित जाति जन जाति प्रशिक्षण व अन्य पिछड़ा वर्ग योजना के तहत विशेष जानकारी दी। जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक शिवानन्द एवं घनश्याम राठौर मुख्य वक्ता के रूप में रहे। कार्यक्रम में लगभग 140 लोगों ने भाग लिया।