फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस भर्ती परीक्षा में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के पारिश्रमिक भुगतान किये जाने को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष संतोष दुबे व जिला संयुक्त मंत्री सतेन्द्र सिंह ने जिला विद्यालय कार्यालय पहुंचकर डीआईओएस को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि विभिन्न विद्यालयों में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25 व 31 अगस्त को हुआ था। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने निर्धारित ड्यूटी की थी। परीक्षा के बाद कुछ केंद्रों से जानकारी हुई है कि अभी तक परीक्षा ड्यूटी का पारिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ है। जिसमें रखा बालिका इंटर कालेज, एनएकेपी बालिका इंटर कालेज, रामानंद बालिका इंटर कालेज के परीक्षा का पारिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ है। जबकि अन्य केंद्रों का परीक्षा पारिश्रमिक भुगतान कर दिया गया है। पुलिस भर्ती परीक्षा में शेष केंद्रों का भुगतान किया जाये। जिसको लेकर ज्ञापन सौंपा।