इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य निर्वाचित हुए डॉ. मिर्जा शहाब शाह

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। साकेत महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. (डॉ) मिर्जा शहाब शाह कोलकाता मे हुए चुनाव में इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन के केंद्रीय क्षेत्र से कार्यकारी सदस्य निर्वाचित हुए हैं।यह चुनाव इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन की कोलकाता शाखा द्वारा आयोजित 46वीं ऑल इंडिया एकाउंटिंग कॉन्फ्रेंस एंड इंटरनेशनल सेमिनार में विगत 24 अक्टूबर को कोलकाता में संपन्न हुआ था। उल्लेखनीय है कि प्रो शहाब इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन के अवध चैप्टर के संस्थापक अध्यक्ष एवं वर्तमान समय में चैप्टर के चेयरमैन भी है।इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयों के 147 वाणिज्य प्राध्यापक सदस्य हैं।डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एव उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों के वाणिज्य प्राध्यापकों में से प्रो शहाब ऐसे पहले प्राध्यापक है जो सर्वप्रथम इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन के किसी पद पर चयनित हुए है।प्रो (डा) शाह के निर्वाचित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ) दानपति तिवारी,मुख्य नियंता प्रो. ए.के मिश्र एवं प्रो बी.के सिंह,वि.वि. शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर जन्मेजय तिवारी एव महामंत्री प्रोफेसरअमूल्य कुमार सिंह, प्रो अनुराग मिश्रा,छात्र कल्याण अधिकारी डॉ रवि कुमार चौरसिया एवं डॉ संतोष कुमार, प्रो अभिषेकदत्त त्रिपाठी,डा सदीप वर्मा,डा सूरज कुमार,प्रो आशुतोष त्रिपाठी,प्रो वंदना जायसवाल,डॉ पूनम जोशी,प्रो कविता सिंह,प्रो उपमा वर्मा, डॉ हरनाम सिंह लोधी,डॉ लवलेश मिश्रा,डॉ मुकेश पांडेय,डॉ प्रभात श्रीवास्तव,डा रमेंद्र कुमार द्विवेदी,डॉ पीयूष कुमार,डॉ संदीप श्रीवास्तव एवं डॉ देवेंद्र श्रीवास्तव आदि प्राध्यापकों डा सद्दाम खान सहायक शोध अधिकारी अयोध्या शोध छात्र डा चांद बाबू,डा नवीन कुमार,डा गंगा प्रसाद मौर्य,डा शुभम सिह, डा अकिता यादव,डा राम लखन सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रो शाह को बधाइयां दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *