ट्वीटर अभियान चलाकर चार लाख पोस्ट हुई ओपीएस के समर्थन में
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अटेवा द्वारा पुरानी पेंशन को लेकर आंदोलन की रणनीति बनी। 29 अगस्त को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देशभर में ट्वीटर अभियान चलाया गया। जो देर रात तक लगभग 4 लाख पोस्ट ओपीएस के समर्थन में हुई। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने ट्वीटर अभियान चलाते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की और कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 2 सितम्बर से 6 सितम्बर तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण एवं कार्यालयों में कार्य करेंगे। १५ सितम्बर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होगी। 26 सितम्बर को सभी जिला मुख्यालयों पर एनपीएस व यूपीएस के खिलाफ प्रदर्शन होगा। अगर सरकार ओपीएस बहाल नहीं करती तो अक्टूबर महीने में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। नवम्बर और दिसम्बर में संसद भवन दिल्ली का घेराव करने की योजना बनायी जा रही है। सभी ब्लाक एवं जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होगा। जिसके लिए शिक्षक व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए आंदोलन का ऐलान किया है। ट्वीटर अभियान चलाने के दौरान नेहा त्रिपाठी, ज्वेल त्रिपाठी, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, विनय कुमार, देवाशीष पाठक ने एक्स पर मुद्दे के टे्रंड कराया।