फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्णा देवी बालिका डिग्री कालेज लोहिया पुरम आवास विकास में गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती औपचारिकता के साथ मनायी गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रेमलता ने गांधी व शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला तथा उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आवाह्न किया। महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी गांधी व शास्त्री जयंती पर विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने भाषण कविता के माध्यम से गांधी व शास्त्री जी को स्मरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें व कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्रायें मौजूद रही।