फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर की जयंती सरस्वती विद्या मंदिर सेनापति में धूमधाम से बनाई गई। मुख्य वक्ता कृष्ण कुमार कटियार व रामानंद पांडे ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर ने अपना सर कलम करवा लिया, किन्तु मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया। अपने देश की एकता और अखंडता के लिए देश के लिए शहीद हुए। इसी प्रकार हमे भी देश की संस्कृति, सभ्यता व हिंदुत्व को बचाने के लिए भारत माता के लिए सदैव बलिदान होने के लिए तैयार रहें। हमारे देश में गुलामी कभी स्वीकार नहीं की और मुगलों के सामने कभी भी नहीं झुके, लेकिन गुलामी मंजूर नहीं की और कभी भी मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन वीरेश परमार ने किया। इस अवसर पर शिवकुमार यादव, शिवमोहन मिश्र, संजीव शाक्य, आलोक सिंह, रजनीश, गोविंद, बृजपाल सिंह, अर्पणा अवस्थी, आर्तिका, अमृता शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।