फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुकुल वल्र्ड स्कूल में भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह की प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रबंधक प्रमोद कुमार अग्रवाल, प्राचार्य डॉ0 लकी चावला एवं उप-प्राचार्य डॉ0 अंजू सिंह ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। कक्षा-9 के छात्र अभिनव पांडे ने शिक्षक के महत्व को बताते हुए सुंदर भाषण दिया तथा प्री-प्राइमरी की छात्राओं ने सुंदर-सुंदर कविताएं सुनाईं। प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा बच्चों को भी जीवन में शिक्षकों के महत्व को बताते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय निदेशक राजीव मोहन पांडे एवं विनोद कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे। बच्चों ने शिक्षकों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया। छात्रा अंशिका शर्मा एवं आकृति मिश्रा ने शिक्षकों को समर्पित एक गीत सुनाया। शिक्षिका प्रिया मिश्रा, शिक्षक अनुभव मिश्रा एवं अमन वर्मा ने भी गीत सुनाएं। प्रबंधन समिति ने सभी शिक्षकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। प्रबंधक प्रमोद कुमार अग्रवाल ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें छात्रो के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया एवं गुरु की महत्ता को बताया एवं जीवन में ऐसे ही आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उप-प्राचार्या ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।