फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शासन के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में स्कूल प्रबंधन समिति की नवीन कार्य समिति का गठन हुआ। उपस्थित अभिभावकों ने सर्वसम्मति से खेतल सिंह को अध्यक्ष चुना। निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद खेतल सिंह ने सभी अभिभावकों का आभार जताते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। बैठक में जयवीर, प्रदीप, देशराज, राजेन्द्र, देव सिंह, रोहित, वीरपाल, नौवत सिंह, कमलेश, अनोखेलाल, इसरार, विपिन, सत्यवती, नीता, सीमा, सुनीता, रामदेवी, चंचला, मीना, वर्षा, ममता, शीतल, नेमश्री सहित अभिभावक उपस्थित रहे।