एमआईसी के एनसीसी कैडेट्सों ने चलाया स्वच्छता अभियान

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमरजीत सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के एनसीसी कैडेट्स द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर ने स्वच्छता अभियान चलाया।
12 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्सों ने 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया। कमांडिंग आफिसर कर्नल एएस मलिक द्वारा एमआईसी के प्रधानाचार्य लेफ्टि0 गिरिजाशंकर को स्वच्छता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश प्रदान किए। प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर ने विद्यालय में स्थापित अमृत वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा तथा अध्यनरत छात्रों द्वारा विद्यालय में स्थित शिलालकम की साफ -सफाई तथा अमृत वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्य ने स्वच्छता संबंधी शपथ कैडेट्सों को दिलाई। सभी ने भारत को स्वच्छ बनाने का अभियान चलाते हुए संकल्प लिया। साथ ही भारत माता जयघोष के नारे लगाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *