फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय महाविद्यालय में 75वां संविधान दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 डा0 रमन सिंह ने कहा कि आज के ही दिन 26 नवंबर को सन 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था। संविधान का निर्माण भारत के संविधान सभा के द्वारा किया गया। जिसमें प्रारूप कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 भीमराव अंबेडकर का अमूल्य योगदान रहा। प्राचार्य डॉक्टर रमन प्रकाश के द्वारा संविधान की शपथ दिलायी। इस अवसर पर भारतीय महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण और शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।