एनएकेपी महाविद्यालय में स्वच्छता एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एनएकेपी पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उल्लास पूर्वक मनायी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डा0 शशिकिरण सिंह ने झण्डारोहण के साथ गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। महाविद्यालय में स्वच्छता एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आदिती वर्मा, साक्षी सक्सेना, मनीषा कुटीनो, इश्तिा सहाय, नित्या रस्तोगी, कोमल दिवाकर, मोहिका अग्रवाल, अमिषा माथुर, जैनव अली, वैष्णवी तिवारी, अनुराधा, सोनाली एवं प्रिंसी सिंह आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रम्जा ने नृत्य प्रस्तुत किया। प्राचार्या ने गांधी व शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह ली। डा0 सूक्ष्मा पाण्डेय ने छात्राओं को सोशल मीडिया के अत्याधिक उपयोगों से बचने एवं उनके उद्देश्य के प्रति केेंद्रित रहने के लिए प्रेरित किया। डा0 श्वेता सिंह ने समाज में बढ़ रहे महिलाओं के शोषण पर विचार व्यक्त किये तथा उनके अधिकारों के प्रति छात्राओं को जागरुक किया। डा0 शाहीन ने छात्राओं को आत्म विश्वास के साथ प्रत्येक कार्य करने की सलाह दी। डा0 शिल्पी मिश्रा ने गांधी जी के स्वच्छता के बारे में विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर डा0 रंजना सिंह, श्रुति गुप्ता, प्रतीक्षा गुप्ता, शालिनी धूसिया, प्रियंका वर्मा, शिवानी गुप्ता, छाया मेहता, आरती मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *