फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक दिवस हमारे राजनेता व दर्शनशास्त्र के शिक्षक डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस अवसर पर छात्राओं ने कुछ प्रस्तुतियां देकर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेदिक कालेज के समस्त शिक्षकगण डॉ0 ए0के0 गुप्ता, डॉ0 शिवम दीक्षित, डॉ0 पवन, डॉ0 अरुण पाण्डेय, डॉ0 पंकज, डॉ0 विकास, डॉ0 पियूष, डॉ0 आनन्द, डॉ0 खान, डॉ0 विघ्नेश्वर, डॉ0 भारती, डॉ0 शिल्पा, ड़ॉ0 मधु, डॉ0 रेशमा, डॉ0 भाग्यश्री, डॉ0 अंकिता, पी0जी0 स्कॉलर डॉ0 सिमरन, डॉ0 आकाक्षा, डॉ0 शालिनी, डॉ0 निधी, डॉ0 दीपाली, डॉ0 कविता, डॉ0 प्राची, डॉ0 निशिता, डॉ0 प्रिया, डॉ0 अनल, डॉ0 अभिषेक, डॉ0 मुस्कान, डॉ0 नेहा आदि चिकित्सक मौजूद रहे।