जीवन में कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति हमें अपने शिक्षकों से मिलती है: विवेक यादव
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कानपुर रोड याकूतगंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से छात्रों और शिक्षकों के साथ मनाया गया। विद्यालय चेयरमैन विवेक सिंह यादव एवं चेयरपर्सन स्नेहा सिंह ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर माता-पिता ने हमें जन्म दिया है तो जीवन में कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति हमें अपने शिक्षकों से मिलती है। शिक्षक आपकी हर कामयाबी में सबसे ज्यादा खुश होते हैं, इसलिए शिक्षकों का हमेशा सम्मान करें। अगर हम अपने शिक्षकों की आज्ञा का पालन करते रहे तो भविष्य में आने वाली चुनौतियां आपको कभी विचलित नहीं करेंगी। स्नेहा सिंह ने कहा कि शिक्षक ही आपके जीवन का आधार है। हम हर दिन किसी न किसी से कुछ सीखते जरूर हैं और यही सीखने की क्रिया जीवन काल तक चलती रहती है। तब जाकर मनुष्य एक परिपक्त्व इंसान बन पाता है। चेयरमैन विवेक सिंह यादव की ओर से समस्त शिक्षकों को उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों के साथ कॉर्डिनेटर प्रांशी कटियार, प्रत्यूषा मिश्रा, वंदना श्रीवास्तव, नीलेश सिंह, फैजुल हसन, राहुल राजपूत, शिल्पी, अनीता वर्मा, मुस्कान, रचना राजपूत, दीप्ति कटियार, जयंती वर्मा, रूबी, आंशी, निदा अंसारी, मोहित कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।