फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत बद्री विशाल महाविद्यालय के सभागार में समाजिक दायित्वों के निर्वाह्न में जागरुकता हेतु विकसित भारत 2047 विषय के तहत कला, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता तथा आत्मनिर्भर भारत वोकल फॉर लोकल विषय के अन्तर्गत संवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, जिला संयोजक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ डा0 संदीप चतुर्वेदी, अभिषेक त्रिवेदी, कूटा जिलाध्यक्ष आलोक बिहारी लाल शुक्ला व मुख्य अनुशासक प्रोफेसर डा0 जयश्री मिश्रा व प्राध्यापकों के द्वारा बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि छात्रों को अपने अधिकारों के प्रति सजक होने का आवाह्न किया। क्योंकि मानव स्वतंत्रता जीवन का आधार है। डा0 संदीप चतुर्वेदी द्वारा विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना सहयोग प्रदान करने का छात्रों से आग्रह किया। छात्रों को समाज में अपने दायित्वों के प्रति सजक करने के लिए इतिहास विभाग के अभिषेक शुक्ला द्वारा महिला सुरक्षा को समाज में विकसित बनाने में बड़ी बाधा बताया गया। डा0 सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही समाज का निर्माण कर सकता है। अतिथि द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में विशेष कुमार प्रथम, पवन पाण्डेय द्वितीय, अक्षय प्रताप यादव तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में स्वाती कठेरिया प्रथम, रीना द्वितीय, अमन तृतीय रहे। वोकल फार लोकल भाषण प्रतियोगिता में प्रिया, वैष्णवी प्रथम, शिवम पाण्डेय द्वितीय, अक्षय प्रताप यादव तृतीय रहे। संचालन डा0 सुरेन्द्र सिंह ने किया। संयोजक अभिषेक शुक्ला व राहुल ने योगदान दिया। इस मौके पर प्राध्यापक डा0 रंजना सिंह, डा0 प्रभात सिंह, डा0 शशिकांत त्रिपाठी, डा0 अमरनाथ त्रिपाठी, डा0 अर्चना पाण्डेय, अवधेश कुमार सिंह, डा0 प्राची, मनीष कुमार साहू, डा0 जकील अहमद, डा0 राजू सिंह, सुरेन्द्र कुमार, डा0 शाहीन मलिक व विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।