फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति में सम्पन्न हुई। वक्ताओं ने कहा कि यूपीएस पेंशन स्कीम एनपीएस की तरह एक छलावा है। अगर इतनी अच्छी है तो पहले सांसद, विधायकों पर लागू की जाये। उसके बाद कर्मचारियों पर लागू की जाये। अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष राममुरारी शुक्ला ने कहा कि चित्रकूट में प्रांतीय अधिवेशन में जनपद से आधा सैकड़ा लोग प्रतिभाग करेंगे। जिला मंत्री मुन्नू सिंह तोमर ने कहा कि यूपीएस एक छलावा है। पुरानी पेंशन भीख नहीं बल्कि अधिकार है। शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश संयोजक राजेश निराला ने कहा कि यूपीएस स्कीम अगर इतनी अच्छी है तो सरकार सांसद, विधायकों पर लागू करें। इस मौके पर संरक्षक ज्योति स्वरुप अग्निहोत्री, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, नानक प्रकाश शुक्ला, बृजमोहन कुमारी, बृजकिशोर सिंह किशोर, विजेन्द्र कुमार श्रीमाली, रमेश पाल सिंह राठौर, देवेन्द्र सिंह गौर, सोवरन सिंह, गोविंद सिंह, शीलचन्द्र पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, रामविलास अग्निहोत्री, आनंद त्रिवेदी, अहिवरन सिंह गौर, प्रमोद चन्द्र गंगवार, सेठ बहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।