12 यूपी बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरु

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमरजीत सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में आरआरसी फतेहगढ़ में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। इंद्रेश यादव, कनिष्ठ सहायक जोगेन्दर सिंह व हवलदार संजय ने पंजीकरण किया। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-33 का आयोजन कमांडिंग आफिसर कर्नल अमरजीत सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण कैंप 9 जून से 18 जून तक 10 दिन चलेगा। कैम्प में 486 एनसीसी गल्र्स तथा बॉयज कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे। कैंप में विभिन्न प्रकार की प्रतिष्परधाएं तथा प्रशिक्षण जैसे खेलकूद, शस्त्र प्रशिक्षण, वृक्षारोपण, पर्यावरण सुरक्षा, फायर फाइटिंग, हेल्थ हाइजीन, लीडरशिप, पीटी परेड, ड्रिल आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैम्प कमांडेंट कर्नल अमरजीत सिंह मलिक द्वारा ओपनिंग एड्रेस में सभी एनसीसी कैडेट्स को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उनके द्वारा बताया गया कि सभी एनसीसी कैडेट्स अनुशासन में रहते हुए प्रशिक्षण लेंगे। सभी हमारे देश का भविष्य हैं, देश सेवा के लिए हम सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस प्रशिक्षण सिविर में मेजर संदीप माधव, लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर, लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा, चीफ अफसर सतीश चंद्र, थर्ड अफसर संतोष शुक्ला तथा नरेंद्र सिंह तथा एक लेडी एएनओ को कैंप में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी, प्रशिक्षण हेतु डिटेल किया गया है। कैम्प में कैंप कमांडेंट की भूमिका कर्नल, एस मलिक, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल अमनदीप सिंह, मेजर संदीप माधव कैंप एडजुटेंट, लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर, ट्रेनिंग अफसर, लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा, कैंप क्वार्टर मास्टर तथा स्पोट्र्स अफसर, थर्ड अफसर संतोष कुमार, मेसिंग अफसर, ओआईसी कल्चरल टैलेंट के लिए चीफ अफसर सतीश चंद्र को जबकि कैंप इंचार्ज जेसीओ सूबेदार मेजर नवीन कुमार तथा ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार सुरेश कुमार को नियुक्त किया गया है। कैंप में 12 यूपी बटालियन फतेहगढ़ के अतिरिक्त 4 यूपी गल्र्स बटालियन, 3 यूपी तथा 8 यूपी बटालियन अलीगढ़, 9 यूपी बटालियन हाथरस, 10 यूपी बटालियन तथा 11 यूपी बटालियन मथुरा, 39 यूपी बटालियन खुर्जा के एनसीसी कैडेट भी प्रतिभाग करेंगे। कैंप के संचालन हेतु सूबेदार शैलेंद्र सिंह, सूबेदार दिनेश, सूबेदार सुरेश कुमार, नायव सूबेदार बृजेश, बीएचएम बृजराज, सीएचएम संजय तथा विक्रम, हवलदार जालम सिंह, हवलदार कनवर, हवलदार सोनवीर, हवलदार सोनू नागर, हवलदार राजेश, हवलदार नागेंद्र तथा आलोक मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *