पंचशील ध्वज फहराए जाने व नारे लगाए जाने को लेकर विषारी देवी मंदिर के पुजारी से नोंकझोंक
संकिसा, समृद्धि न्यूज़। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव जाजपुर बंजारा में सामाजिक बुद्ध कथा का आयोजन कराया गया था शुक्रवार को बुद्ध कथा का समापन हो गया था। बुद्ध कथा समापन के बाद जाजपुर बंजारा से करीब एक सैकड़ा बौद्ध अनुयाई संकिसा स्तूप परिसर पहुंचे और बौद्ध अनुयायियों ने अपने–अपने हाथों में पंचशील ध्वज लेकर…
