अनुपम दुबे न्यायालय में हुए पेश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बसपा नेता डॉ0 अनुपम दुबे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मथुरा जेल से सी0जे0एम0 कोर्ट में पेश हुए। 26 अगस्त 2024 को थाना मऊदरवाजा पुलिस को अमरपाल सिंह निवासी तकीपुर मोहम्दाबाद ने दी गयी तहरीर देकर रामसागर, अमित दुबे, अनुराग दुबे, अभिषेक दुबे, अनुपम दुबे, अवधेश उर्फ भूरे, महेंद्र उर्फ रिशु, हरिभान, सोनी, सौरभ द्विवेदी के विरूद्ध रंगदारी व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ था। न्ययालय ने अनुपम दुबे को बी वारंट के मामले में तलब किया। जिसमें अनुपम दुबे ने अपने अधिवक्ता के माध्यम डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र दिया। विवेचक ने रिमांड की मांग की। न्यायाधीश ने अभिरक्षा वारंट बनाकर जेल भेज दिया। सुनवाई 18 सितम्बर की तिथि निहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *