फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित ९ लोगों के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर की गई है।
थाना मऊदरवाजा के बहादुरगंज तराई निवासी वेदराम पुत्र कोतवाल सिंह ने न्यायालय में दायर की याचिका में दर्शाया कि बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट के पद से सेवानिवृत्त है। उसके घर के बाहर ४ किलो वाट का घरेलू बिजली कनेक्शन लगा है। जिसका वह समय से भुगतान करता चला आ रहा है, कोई भी बिल बकाया नहीं है। १९ जुलाई को अवर अभियंता अजय बाबू व उनके दलाल संविदाकर्मी लाइनमैन निर्दोष, अतुल कुमार, गौरव, रितेश आदि घर में घुस आये और कहने लगे कि तुम्हारा मीटर गड़बड़ है। तुम मुझे ५० हजार रुपये दो, नहीं तो तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे। जब मैने पैसे देने से मना कर दिया तो उक्त लोग धमकी देकर चले गये और उसी पुन: ठंडी सडक़ उपकेंद्र विद्युत अवर अभियंता अजय बाबू, सहायक अभियंता मीटर भोलेपुर रमेश कुमार मौर्य, उपखण्ड अधिकारी द्वितीय नगरीय फतेहगढ़ मुकेश चन्द्र राव, अवर अभियंता मीटर फर्रुखाबाद सत्यपाल, टीजी२ राघवेन्द्र कुशवाहा, संविदा लाइनमैन निर्दोष, अतुल कुमार, गौरव कुमार, रितेश आये बिना मेरी अनुमति से मीटर उखाड़ लिया और हथौड़े से तोड़ दिया और छेड़छाड़ करने लगे। जिसका वीडियो मैने बना लिया। बिना सीजर मीमो तैयार कर मीटर अपने साथ ले गये और दूसरा मीटर लगा दिया। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। २९ अगस्त को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र भेजा। पीडि़त ने कार्यवाही की की मांग की है।