दो अभियुक्त को जमानत पर कराया गया रिहा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला कारागार फतेहगढ़ में सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार एवं अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार राणा, डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल व असिस्टेंट प्रशांत गुप्ता द्वारा अदालत में प्रभावी पैरवी किए जाने के कारण दो अभियुक्त जो गंभीर अपराध में वर्षों से जिला कारागार फतेहगढ़ में निरुद्ध थे को जमानत पर रिहा कराया गया। इसके अलावा अन्य बंदियों के अपराधिक विचारण के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई तथा विधिक जानकारी देकर उनकी उचित पैरवी किए जाने के सचिव द्वारा डिप्टी चीफ सुरेंद्र कुमार राणा को अदालत में पैरवी किए जाने का निर्देश दिया गया। जिला कारागार फतेहगढ़ अधीक्षक भीमसेन मुकुंद, डिप्टी जेलर वैभव कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।