मैनपुरी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर संभव मदद कर बच्चों को शिक्षित करने में लगीं है, लेकिन जनपद मैनपुरी के करहल तहसील क्षेत्र में एक गांव ऐसा भी है जहां दबंगों की दबंगई और भय के चलते गांव के अधिकांश दलित बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय जाना छोड़ दिया है. प्राथमिक विद्यालय के ये दलित बच्चे अब अपने घर पर ही पढ़ने को मजबूर है. करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला सीताराम गांव के अधिकांश दलित बच्चे प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर में पढ़ते हैं 10 दिन पूर्व विद्यालय में बच्चों को लेकर हुई मारपीट हुई थी, जिसके बाद दबंगों की धमकियों के आगे ग्रामीण और बच्चे इतने खौफजदा हैं दलित बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय जाना बंद कर दिया है परेशान ग्रामीणों और दलित छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.