मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची आतिशी. राजनिवास में शपथग्रहण से पहले आतिशी और सभी कैबिनेट मंत्री की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हो रही है. दिल्ली को आज नया सीएम मिल जाएगा. आतिशी आज दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. इसके साथ ही वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनसे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित कई नेता शामिल होंगे.