नोएडा में 4 करोड़ रुपए का गोमांस जब्त, किया गया नष्ट, 5 गिरफ्तार

नोएडा: यूपी के नोएडा में गोमांस की बड़े स्तर पर तस्करी और उसे स्टोर करने का मामला सामने आया है। 4 करोड़ की कीमत के गोमांस को जब्त किया गया है और उसे नष्ट किया गया है। गोमांस की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। दादरी कोतवाली क्षेत्र के लुहारली टोल पर 9 नवंबर को पश्चिम बंगाल से आ रहे एक ट्रक को कुछ लोगों ने रोका था और उसमें प्रतिबंधित मांस होने की सूचना दी थी। पुलिस ने एक ट्रक को रोककर उसमें रखे मांस का नमूना जांच के लिए भेजा था। जांच में गोमांस का पुष्टि होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें पूरन जोशी, खुर्शिदुन नबी, अक्षय सक्सेना, शिव शंकर और सचिन का नाम शामिल है, जो कोल्ड स्टोरेज मालिक, निदेशक, मैनेजर और ट्रक चालक हैं। एडीशनल डीसीपी ने बताया कि प्रतिबंधित मांस की तस्करी और भंडारण के आरोप में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शिव शंकर और सचिन पश्चिम बंगाल से ट्रक में लगभग 32 टन मांस लेकर आए थे। मिली सूचना के आधार पर ट्रक में लदे मांस का नमूना लेकर जांच के लिए मथुरा लैब भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहड़ा रोड, दादरी में छापा मारा था। कोल्ड स्टोरेज के चेंबर नंबर-5 से लगभग 153 टन पैकिंग में प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ था जबकि ट्रक में लगभग 32 टन मांस मिला था। लैब रिपोर्ट में मांस के गोमांस के होने की पुष्टि हुई। जब्त किए गए मांस की अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। पुलिस ने बरामद मांस को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *