पलिया ( लखीमपुर) समृद्धि न्यूज़ , विकासखंड पलिया के एक मैरिज हॉल में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ l इसमें ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय के सदस्य एवं परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल रहे l संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रोमी साहनी, खंड विकास अधिकारी श्रीमती संगीता यादव, खंड शिक्षा अधिकारी रमन सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान विधायक रोमी साहनी ने कहा कि आज प्राथमिक विद्यालय कान्वेंट स्कूलों को पीछे छोड़ रहे हैं। विद्यालय में ग्राम प्रधान भौतिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने में सहयोग दें। खंड शिक्षा अधिकारी रमन सिंह ने संगोष्ठी का उद्देश्य बताते हुए कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग एवं स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि अभिभावकों के खातों में प्रेषित कि जा चुकी है। विद्यालय में सभी 19 पैरामीटर पूर्ण हो,शासन की मंशा के अनुरूप ही,हमें कार्य को गति देना है। इस अवसर पर विधायक रोमी साहनी ने भारत सरकार के निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत शिक्षण कार्य में रुचि लेने वाले, तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच विद्यालय कंपोजिट विद्यालय लगदहन, कंपोजिट विद्यालय ग़दनिया , कंपोजिट विद्यालय मकनपुर , प्राथमिक विद्यालय पचपेड़ा , कंपोजिट विद्यालय कृष्णा नगर के प्रधानाचार्य अर्जुन को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही विकास कार्यों में विशेष रुचि लेने वाले पांच ग्राम प्रधानों में ग्राम प्रधान संपूर्णा नगर, ग्राम प्रधान गदनिया, ग्राम प्रधान पचपेड़ा, ग्राम प्रधान मकनपुर, ग्राम प्रधान भगवंत नगर को भी स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश, अरुण कुमार गौतम ने किया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष उमाशंकर कनौजिया, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश यादव, एआरपी अरुण अवस्थी, एआरपी हरमिंदर कौर, राजेश मिश्रा जी, आशीष मिश्रा आदि बड़ी संख्या में शिक्षक व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।