फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेद महाविद्यालय में स्वस्थ्यवृत्त एवं योग विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत हर्बल गार्डेन की साफ -सफाई कर अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने का स ंदेश दिया। स्वस्थ्यवृत्त एवं योग विभाग के प्रवक्ता डा0 अरुण पाण्डेय ने स्वच्छ और सुव्यवस्थित आवास भोजन शाला पानी की टंकिया तथा शौचालय की साफ -सर्फाइ पर विशेष ध्यान देने का आवाह्न किया। उन्होंने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। महाविद्यालय में वृक्षो की सूखी पत्तियों का खाद बनाने के लिए महाविद्यालय के मालिया ेकी जमकर प्रशंसा की। प्राचार्या डा0 अंजना दीक्षित ने छात्रों को दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए साफ-सफाई रखने और स्वच्छता के अच्छे तरीके को अपनाने हेतु प्रेरित किया। मंगलवार को नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम मेें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं मंत्रमुग्ध कर दिया। बी0ए0एम0एस0 2020 बैच के छात्र/छात्राओं ने कविता पाठ एवं स्वच्छता पर उद्वोधन कार्यक्रम में भाग लिया। कॉर्डिनेटर प्रो0 नीतू श्री ने कहा छात्र/छात्राओं को स्वच्छ भारत के प्रणेता बनने के लिए स्वच्छ भारत मिशन को गंभीरता से लेना होगा। रोग निदान के प्रो0 सुनील गुप्ता ने स्वच्छ भारत भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता शपथ दिलाते हुऐ कहा छात्रावास के किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थाे अपव्यय अथवा नुकसान न करें। अगद तंत्र के प्रो0 विजय मोहन गुप्ता ने कहा विरुद्ध आहार शरीर के विष के समान होता है। दो विरुद्ध आहार मिलकर विष बन जातें है। उन्होंने विद्यार्थियों के चिंतत एवं मनन करने पर जोर देते हुए कहा भण्डार गृह की नियमित सफाई करनी चाहिए। कार्यक्रम में डा0 अंजना दीक्षित, डा0 सुनील कुमार गुप्ता, डा0 देवाशीष बिस्वाल, डा0 विजय मोहन गुप्ता, डा0 रीता सिंह, डा0 शिवा प्रसाद मिश्रा, डा0 निरंजन एस0, डा0 शीलू गुप्ता, डा0 नीतू श्री, डा0 शिवओम दीक्षित, डा0 पवन कुमार, डा0 संकल्प सिंह, डा0 अविधा देवराज, डा0 अरिमर्दन, डा0 विकाय बाबू, भारती पांचाल, डा0 अरुण कुमार पाण्डेय, आनन्द बाजपेई, डा0 अरीब हुसैन, डा0 रेशमा, डा0 पीयूष माधव, डा0 रसना, डा0 मधु रंजन व महाविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे।