प्रयागराज जिले में लोक सेवा आयोग के सामने बीते चार दिनों से चल रहे प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के आगे आखिरकार आयोग को झुकना ही पड़ा. ये छात्र पिछले चार दिनों से पीसीएस प्री और आरओ/एआरओ परीक्षाओं को ‘वन डे वन शिफ्ट’ में कराने की मांग पर अड़े हुए थे, जिसके बाद आयोग ने इनकी मांगों को मानते हुए पीसीएस प्री की परीक्षा को एक दिन में और आरओ/एआरओ की परीक्षा को स्थगित कर समिति गठित करने का फैसला लिया है, लेकिन छात्र आयोग के इस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के सामने धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि हमने दोनों परीक्षा के लिए मांग की थी, लेकिन लोक सेवा आयोग ने सिर्फ पीसीएस प्री पर अपना निर्णय लिया है, जिसे वो लोग मानने को तैयार नहीं हैं. छात्रों का ये भी कहना है कि, “न बटेंगे न हटेंगे.” दोनों परीक्षाओं का नोटिस लिए बिना आयोग से नहीं हटेंगे. उनका ये आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. वहीं छात्रों को यह भी डर सता रहा है कि अब आयोग की तीन दिन छुट्टी है. ऐसे में वो और तीन दिन तक क्या करेंगे. छात्रों को यह भी लग रहा है कि आयोग ने ऐसा करके आंदोलन को बांटने की कोशिश की है. हालांकि अभी ऐसा होते नहीं दिख रहा है, लेकिन कुछ छात्रों को ऐसा डर है कि पीसीएस पर आए फैसले से कहीं आंदोलन बिखर न जाए. अभी तक छात्रों का जोश और उत्साह आंदोलन को लेकर बरकरार है, लेकिन पिछले चार दिनों से आयोग के बाहर बैठे छात्रों को यह भी चिंता सता रही है कि वह परीक्षा की तैयारी कब करेंगे और कब अपने घर लौट पाएंगे?
गुरुवार को छात्रों की मांग को लेकर सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया. सीएम योगी ने यूपी लोक सेवा आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर फैसला लेने को कहा. सीएम योगी की पहल पर आयोग ने दोपहर के समय एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें बताया गया कि छात्रों की मांगों को माना जा रहा है. पीसीएस प्री- 2024 की परीक्षा ‘वन डे वन शिफ्ट’ में कराई जाएगी. वहीं आरओ/एआरओ (प्रा.) परीक्षा- 2023 के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है. आयोग ने कहा कि समिति जल्द इस पर अपनी रिपोर्ट देगी.