दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक पिता ने अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली. 50 वर्षीय हीरा लाल परिवार के साथ रंगपुरी इलाके में किराए के मकान में रहता था. उसकी चार बेटियां भी थीं, चारों बेटियां दिव्यांग थीं. दिव्यांग होने के कारण बेटियां कहीं भी जाने में असमर्थ थीं. हीरा लाल की पत्नी की मौत हो जाने के कारण बेटियों की देखरेख की जिम्मेदारी अब उसी के कंधों पर थी. आस पास के लोगों ने हीरा लाल के घर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सभी के होश उड़ गए.घटना शुक्रवार को दिल्ली के रंगपुरी गांव की है, जहां एक शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली. पुलिस ने सूचना मिलने पर फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को निकाला. चारों बेटियां विकलांग होने की वजह से चलने-फिरने में असमर्थ थीं. डीसीपी रोहित मीना के मुताबिक, वसंत कुंज साउथ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है. 50 साल का हीरा लाल परिवार सहित रंगपुरी गांव स्थित किराए के मकान में रहता था. पत्नी की पहले मौत हो गई थी. परिवार में 18 साल की बेटी नीतू, 15 साल की निशि, 10 साल की नीरू और आठ साल की बेटी निधि थी. चारों बेटियां विकलांग होने की वजह से चलने-फिरने में असमर्थ थीं.