कारागार विभाग ने प्रशासनिक आधार पर 11 अपराधियों को दूसरी जेलों में स्थानांतरित किए जाने का आदेश जारी कर दिया है। गौतमबुद्धनगर की जिला जेल में बंद गैंगस्टर अनिल भाटी उर्फ सोनू भाटी को जिला कारागार अंबेडकरनगर और रवि नागर उर्फ रवि काना को जिला कारागार बांदा भेजे जाने का आदेश दिया गया है।
Lucknow News: शासन के निर्देश पर 11 अपराधियों की बदली जेल. पश्चिम यूपी के कुख्यात अपराधी अनिल भाटी और रवि नागर उर्फ रवि काना समेत 11 अपराधियों की जेल बदली. प्रशासनिक आधार पर जेल ट्रांसफर का आदेश जारी. नोएडा जेल से अनिल भाटी उर्फ़ सोनू भाटी को जिला जेल अम्बेडकरनगर भेजा गया. स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ़ रवि काना को जिला जेल बांदा भेजा गया. नोएडा जिला जेल से जोगेंद्र उर्फ़ जुगला क़ो जिला जेल बहराइच भेजा गया. सहारनपुर जेल में बंद कुर्बान अली को खीरी जेल भेजा गया. सहारनपुर जेल से युवराज उर्फ भोलू को आगरा जेल भेजा गया. सहारनपुर जेल से नौशाद को कानपुर देहात जेल भेजा गया. सहारनपुर जेल से अरविंद को उरई जेल भेजा गया. चित्रकूट जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के करीबी फरहान अहमद को इटावा जेल भेजा गया. गाजीपुर जेल से अफरोज खान उर्फ चुन्नू को बरेली जेल भेजा गया. गाजीपुर जेल से मोहम्मद शाहिद को आगरा जेल भेजा गया. गाजीपुर जेल से सुरेंद्र शर्मा ड्राइवर को बुलंदशहर जेल भेजा गया.