मुंबई और पुणे में बारिश से हाल बेहाल, स्कूल-कॉलेज बंद, डूबा आधा शहर, 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

मुंबई में भारी बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बुधवार शाम हुई तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. बीती रात हुई बारिश में लोग फंस गए. बारिश उस वक्त हुई जब लोग ऑफिस से घर जा रहे थे लेकिन लोग बारिश के कारण रास्ते में ही फंस गए. वहीं बारिश से यातायात भी प्रभावित हुआ है. लोकल ट्रेनों की स्पीड थम गई. वहीं भारी बारिश और अलर्ट के बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. बीती रात बारिश में कुल 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था जिसके चलते आज भी भारी बारिश का अनुमान है.महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश के कारण हालात चिंताजनक हैं। सड़कों पर जलभराव के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। मुंबई पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी को गंभीरता से लेने की अपील की है। रेलवे परिचालन भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के रायगड, रत्नागिरी के अलावा कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। रायलसीमा, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र , कर्नाटक के कुछ हिस्सों और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश के आसार हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मुंबई में भारी बारिश के कारण अवकाश घोषित कर दिया है. इसके बाद बीएमसी ने आदेश जारी करते हुए कहा, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल और कॉलेज गुरुवार को बंद रहेंगे. मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर कहा, “मुंबईवासियों से अनुरोध है कि वो जरूरी होने पर ही घर निकलें. कृपया सुरक्षित रहें. किसी भी आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करें.”

बीएमसी कमिश्नर का निर्देश

बीएमसी कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बीएमसी की पूरी मशीनरी को अलर्ट कर दिया है. साथ ही उन्होंने सभी एडिशनल कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि हर एक कंट्रोल रूप में एक एक्जिक्यूटिव इंजीनियर का किसी स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया रखा जाए.

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मुम्बई ,ठाणे, नवी मुंबई ,वसई विरार पालघर, पिंपरी चिंचवड़, पुणे मीरा भयंदर इन तमाम इलाकों में स्कूल कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है. रेड अलर्ट अभी भी जारी है ऐसे में भारी बारिश का अनुमान है. लोगो को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. मुंबई पुलिस ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें घर के अंदर ही रहें. किसी भी आपात स्थिति और सहायता के लिए डायल 100 पर कॉल करें. वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.

लोकल के साथ हवाई सेवा भी प्रभावित

वहीं बीते दिन भारी बारिश और जलजमाव के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखे. दिंडोशी से समता नगर वेस्टर्न हाइवे पर जाम के कारण गाड़ियां रेंगती दिखी. वहीं लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंधेरी सब-वे को बंद कर दिया गया है. वहीं रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया. जिसकी वजह से लोकल ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई. वहीं लोकल यातायात के साथ हवाई सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. सैलाब के आगे BMC के सभी दावे धरे के धरे रह गए.

इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने पालघर और सिंधुदुर्ग के तटीय जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें गरज-चमक के साथ भारी से अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही बिजली चमकने और अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा चलने की भी संभावना है.

पुणे में भी स्कूल-कॉलेज बंद

वहीं मौसम विभाग ने पुणे जिले में भी आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में जिला कलेक्टर डॉक्टर सुहास दिवासे ने आज पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. मुंबई में बुधवार की शाम भारी बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *