25 में से 5 छात्रों का किया गया अंतिम चयन, भेजी जायेगी खाते में पुरुस्कृत धनराशि
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय अविष्कार योजना के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ब्लाक कमालगंज के जूनियर स्तर कक्षा 6, 7, 8 के 50 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। 136 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें २५ बच्चों को चयनित किये जाने के बाद उन 25 बच्चों में से 5 छात्रों का अंतिम रुप में चयन किया गया। खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेश चन्द्र व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान ने बच्चों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रतिभागियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रमाण पत्र दिये। हुकुम सिंह, आकाश विश्नोई, दुर्गा गुप्ता, राजीव राजपूत, प्रशांत कटियार, संजय यादव, इसरार अहमद, राजीव आदि शिक्षक ने परीक्षा सम्पन्न करायी। परीक्षा प्रभारी एआरपी फूल सिंह, परीक्षा पर्यवेक्षक सुजीत कुमार, एआरपी प्रवीन कुमार मौजूद रहे। पांच छात्रों के लिए विद्यालय खाते से तीन हजार रुपये प्रति छात्र को धनराशि भेजी जायेगी। जिला स्तर की तैयारी में पांच छात्र को भेजा जायेगा। इस मौके पर हुकुम सिंह, कदीर अहमद, अवनीश चौहान, रुचि वर्मा, कबीर अहमद, राममोहन औदिच्य मौजूद रहे।