इससे पहले पुलिस ने मुठभेड़ में लूटकांड में शामिल बदमाश मंगेश यादव को ढेर कर दिया था.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप लूटकांड में शामिल एक बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ की टीम का अचलगंज उन्नाव क्षेत्र में दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, वहीं दूसरा फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया. मृतक का नाम अनुज प्रताप सिंह है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप लूटकांड में शामिल कुछ बदमाश अचलगंज में घूम रहे हैं. इसके बाद एसटीएफ की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश भागने लगे. फिर छिपकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे. ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. मुठभेड़ के दौरान अनुज प्रताप सिंह गोली लगने से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.अनुज प्रताप सिंह अमेठी के जनापुर गांव का रहने वाला था. इससे पहले पुलिस ने मुठभेड़ में लूटकांड में शामिल बदमाश मंगेश यादव को ढेर कर दिया था. दो दिन पहले इस लूटकांड को अंजाम देने वाले अजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अजय पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था. सुल्तानपुर लूटकांड में पुलिस ने अब तक 5 बदमाशों को अरेस्ट किया है. इनके नामअरविंद, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विनय शुक्ला हैं.