रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश की बात सामने आ रही है. रामपुर पुर में उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर पटरी पर टेलीकॉम का पुराना खंभा रखा हुआ था. इस दौरान वहां से देहरादून से काठगोदाम जा रही रही नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस गुजर रही थी. लोको पायलट ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को ट्रैक पर रोक दिया. मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी. ट्रैक पर खंभा रखे होने की की सूचना पर रात में ही एसपी विद्यासागर, एएसपी अतुल श्रीवास्तव, एसपी जीआरपी ने घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रैक से खंभे को हटवाया गया. बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन के किमी 43/10-11 रेलवे लाइन पर बुधवार रात की घटना है. टेलीकॉम का पुराना लोहे का खंभा रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ था. बुधवार रात करीब 11 बजे वहां से गुजर रही देहरादून एक्सप्रेस (नंबर-12091) के लोको पायलट की नजर खंभे पर पड़ गई. एसपी ने मौके पर पहुंचकर किया. निरीक्षण सूचना मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. टीम ने खंभे को कब्जे में लेकर रात में ही सर्चिग शुरू कर दी.
GRP ने 3 संदिग्धों को किया गिरफ्तार
लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने के बाद पटरी पर रखे टेलीकॉम के पुराने खंभे को वहां से हटाया और फिर ट्रेन को सुरक्षित वहां से रवाना किया। उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक आरपीएफ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद इस बात की जांच शुरू कर दी है कहीं यह ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोई साजिश तो नहीं है। इस मामले में GRP ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ कि जा रही है।रेल पटरी पर जो खंभा रखा हुआ था उस खंभे के ऊपर सफेद पेंट से 43-10 लिखा हुआ है।