यूपी के बहराइच में किसान को मारने वाला आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया

बहराइच: उत्तर प्रदेश के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज के धरमपुर बेझा गांव में सोमवार तड़के एक किसान पर हमला कर उसे खाने वाला आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया। सोमवार सुबह करीब तीन बजे चारा के तौर पर रखी गई बकरी का शिकार करने की कोशिश में तेंदुआ वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंस गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी और वे तेंदुए को रेंज कार्यालय ले गए। नौबना जंगल के किनारे बसे धर्मपुर बेझा के मैकूपुरवा गांव निवासी कंधई (40) रविवार दोपहर घर के पास खेत में गए थे, तभी जंगल से निकले तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। सुनसान जगह होने के कारण कोई उनकी चीख नहीं सुन सका और तेंदुआ किसान को जंगल में खींच ले गया। तेंदुए ने गर्दन का मांस नोच लिया था। शरीर पर कई जगह चोटें थीं। खेत की ओर गए ग्रामीण ने शव देखकर शोर मचाया। पिंजरे में बंद होने के बावजूद तेंदुआ दहाड़ता रहा। वन क्षेत्राधिकारी बी शिवशंकर के अनुसार तेंदुए को उपयुक्त वन क्षेत्र में छोड़ने से पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। आदमखोर तेंदुए के लगातार हमलों से इलाके के लोग दहशत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *